चेरीताल शराब दुकान बंद कराने का विरोध करने पर मिली लाठी- पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, महापौर ने दी प्रशासन को चेतावनी
घंटों तक चली गहमा-गहमी,

जबलपुर,यशभारत। चेरीताल स्थित शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह दुर्गाई मोहल्ला की क्षेत्रीय महिलाओं और रहवासियों ने फिर से प्रदर्शन किया जिस दौरान घंटों तक गहमा-गहमी रही। शराब ठेकेदार द्वारा दुकान खोलने की जिद क्षेत्रीय रहवासियों को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होनें पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजनी शुरू कर दी जिससे भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज में करीब 8 से 10 लोग घायल हुए हैं।
कांग्रेस करेगी कलेक्टर-एसपी के खिलाफ भी आंदोलन
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि शुक्रवार को पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्गाई मोहल्ला चेरीताल रहवासी महिलाओं और पुरूषों पर जिस तरह से बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाईं गईं हैं वह बेहद निंदनीय है। पूरी कांग्रेस पार्टी आगे चलकर कलेक्टर और एसपी के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करते हुए ऐसी-ऐसी शराब दुकानों को हटाने मांग की जाएगी जिसमें जनता का विरोध हो रहा है। महापौर के अनुसार लाठीचार्ज में करीब 8 से 10 लोग पुलिस की लाठियों के हमले से घायल हुए हैं जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से चेरीताल, दमोहनाका स्थित शराब दुकान बंद करने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही है।
जिम्मेदारों का ये रहा बयान….
पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग करने की बात पर कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि किसी प्रकार का कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है यह सिर्फ अफवाह है। उधर कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि चेरीताल स्थित शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर क्षेत्रीय रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिस दौरान उन्हें हंगामा न करने की बात कहकर समझाईश दी गई है।