गुना हादसे में PM मोदी ने व्यक्त की संवेदना, CM के आदेश के बाद जांच समिति गठित
भोपाल यशभारत। गुना में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की वीभत्स मौत के बाद प्रशासन सक्रिय हो चुका है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा हादसे में पीड़ित लोगों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान करते हुए जांच समिति के गठन की बात कही थी। जिसके बाद मामले की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह जांच कमेटी तीन दिन में मामले पर जांच करके अपनी रिपोर्ट देगी। इधर प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
यह लिखा पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल समस्त लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।