PM Kisan apdate करोड़ों किसानों के लिए आया बड़ा ताजा अपडेट, क़िस्त को लेकर किया फैसला जाने फ़टाफ़ट खबरे

PM Kisan apdate:- करोड़ों किसानों के लिए आया बड़ा ताजा अपडेट, क़िस्त को लेकर किया फैसला जाने फ़टाफ़ट खबरे पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अब लोगो की चमकने वाली है किस्मत जिसकी चर्चा हर किसानो के जबान पर हो रही है। सरकार इस योजना से जुड़े किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस योजना की अगली यानि 2,000वीं की 14वीं किस्त खाते में डालने जा रही है। इस किस्त का फायदा करीब 13 करोड़ किसानों को मिलने वाला है।
PM Kisan apdate करोड़ों किसानों के लिए आया बड़ा ताजा अपडेट, क़िस्त को लेकर किया फैसला जाने फ़टाफ़ट खबरे

यह राशि मानसून के सीजन में किसी बूस्टर डोज की तरह काम करेगी। वैसे भी अब देश के बड़े हिस्से में धान की रोपाई होनी है, जिसमें यह किस्त मदद करेगी। सरकार ने किस्त भेजने की तारीख का आधिकारिक तौर पर तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन समचारों में 25 जून तक का दावा किया जा रहा है। इससे पहले आप कुछ जरूरी काम करवा लें, नहीं तो पैसा बीच में अटक जाएगा।
आपको बता दे की अगर आप लघु-सीमांत किसान हैं तो फिर जल्द ही अपना नाम इस योजना से जुड़वा सकते हैं। लघु-सीमांत का मतलब यानि आपके पास 28 बिगहा से ज्यादा भूमि नहीं होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार स्कीम के तहत सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये प्रदान करती है। हर 4 महीने के अंतराल में 2,000 रुपये की किस्त खाते में डाली जाती है।
यह भी पढ़िए :- MP News शिवराज सरकार ने किसानो के लिए लिया बड़ा फैसला, किसान कर्ज माफी को मिली मंजूरी, जाने पूरी अपडेट
PM Kisan apdate करोड़ों किसानों के लिए आया बड़ा ताजा अपडेट, क़िस्त को लेकर किया फैसला जाने फ़टाफ़ट खबरे

आपको बता दे की किसान लम्बे समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त बढ़ाने की मांग लगातार करते जा रहे है। देशभर के तमाम किसान संगठन सरकार को इस विषय पर ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। अब चर्चा है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
यह भी पढ़े :-
PM Kisan apdate करोड़ों किसानों के लिए आया बड़ा ताजा अपडेट, क़िस्त को लेकर किया फैसला जाने फ़टाफ़ट खबरे