इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

PM ने शिवराज के नाम और काम से कन्नी काटी’:BJP कार्यकर्ता महाकुंभ को कांग्रेस ने बताया जुमले का महाकुंभ

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

भोपाल के जंबूरी मैदान हुए भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है। सोमवार को ही दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- भाजपा का कार्यकर्ता महाकुंभ जुमले का महाकुंभ निकला।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शिवराज के नाम और काम दोनों से कन्नी काट ली। उन्होंने कहा कि मोदी पिछले 18 साल में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई एक स्कीम का भी नाम नहीं गिना पाए। करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ता महाकुंभ फ्लॉप शो साबित हुआ। 10 लाख कार्यकर्ता जुटाने के लिए वाहन और सरकारी बसें लगा दीं। बावजूद कार्यकर्ता तो दूर, 50 हजार लोग भी जमा नहीं कर पाए।

पीएम ने शिवराज सरकार के नाम-काम से कन्नी काटी
सुरजेवाला ने कहा- कार्यक्रम में कई चौंकाने वाली बातें हुईं। प्रधानमंत्री ने शिवराज के नाम और काम दोनों से कन्नी काट ली। पीएम ने 18 साल में भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई एक स्कीम की भी चर्चा करना वाजिब नहीं समझा। क्योंकि प्रधानमंत्री जानते हैं कि शिवराज सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं।

आयोजन के मंच पर दो झूठे नेता एक-दूसरे के झूठ पर तालियां बजाते रहे। मुंगेरीलाल के झूठे हसीन सपने देखते रहे। किसी तरह से मध्य प्रदेश की समझदार जनता भ्रमित हो जाए। मध्य प्रदेश के 8.5 करोड़ लोग प्रधानमंत्री के भाषणों के झूठ और शिवराज सरकार की जनता से लूट का जवाब जानना चाहते हैं। उसके पांच पहलू लेकर मैं आया हूं।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu