पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की जा सकती है कमी, जल्द बड़े ऐलान की संभावना

NEW DELHI. केंद्र सरकार जल्द ही आम आदमी को बड़ी राहत दे सकती है। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने पर विचार कर रही हैं। बता दें कि ऑयल कंपनियों का मुनाफा दिसंबर तिमाही में बढ़कर 75 हजार करोड़ रुपए पहुंचने का अनुमान है। जिसे देखते हुए आम आदमी को यह राहत दी जा सकती है। एक अनुमान के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ा बहुत नहीं बल्कि 10 रुपए प्रति लीटर तक की राहत दी जा सकती है। सरकार के इस कदम से महंगाई को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। आने वाले महीनों में आम चुनाव के चलते भी पूरी संभावना है कि यह फैसला जल्द ले लिया जाए।
अप्रैल 2022 से नही हुआ बदलाव
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने अप्रैल 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। अब कंपनियों ने दामों में पुनर्निधारण के संकेत दिए हैं। संकेत यह भी दिए जा रहे हैं कि ऑयल कंपनियों को 10 रुपए प्रति लीटर का जो प्रॉफिट मार्जिन होने की संभावना है उसे ग्राहकों को दे दिया जाएगा।