personal lone ग्राहकों की हुई मौज फ्लिपकार्ट से मिलेगा मात्र 30 सेकेंड में पर्सनल लोन फ्लिपकार्ट ने मिलाया एक्सिस बैंक से हाथ

ग्राहकों की हुई मौज फ्लिपकार्ट से मिलेगा मात्र 30 सेकेंड में पर्सनल लोन फ्लिपकार्ट ने मिलाया एक्सिस बैंक से हाथ आपको जानकारी के लिए यह बता देते है की वालमार्ट के स्वामित्व वाले ऑनलाइन खुदरा विक्रेता मंच फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के पर्सनल लोन की सुविधा भी अपने मंच पर देने की शुक्रवार को घोषणा की,जी हां यह फ्लिपकार्ट ने एक बयान ऐसा भी कहा है की उसके मंच पर यूजर्स तीन साल तक की अवधि के लिए 5 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण एक्सिस बैंक से ले सकते है जी हां अब फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक से मात्र 30 सेकंड के लोन के लिओए मिलाया है हाथ, जी हां फ्लिफ्कार्ट के मंच पर लगभग 45 करोड़ लोग पंजीकृत हैं।

आपको जानकारी के लिए यह बता देते है, की फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज अनेजा ने कहा कि हमारा ई-कॉमर्स मंच पहले से ही बाई नाउ पे लेटर, समान मासिक किस्त और क्रेडिट कार्ड जैसी ही यह वित्तीय सुविधाएं देता है,जी हां एक्सिस बैंक के अध्यक्ष एवं डिजिटल कारोबार और बदलाव के प्रमुख समीर शेट्टी ने कहा कि बैंक इस साझेदारी के माध्यम से यूजर्स के व्यापक वर्ग को ऋण सुविधा प्रदान करेगा।
30 सेकेंड में मिलेगा लोन
आपको जानकारी के अनुसार यह बता देते ही की एक बयान के अनुसार, यूजर्स को इस साझेदारी के तहत 30 सेकेंड के अंदर लोन की मंजूरी मिल जाएगी। जी हां और उसको चुकाने के लिए ग्राहकों को फ्लेक्सिबल रीपेमेंट साइकिल की सुविधा होगी, जो कि 6 महीने से लेकर 36 महीने तक होगा। जी हां ये घोषणा उन रिपोर्ट के बीच आई है,उसमे भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे अधिक जोखिम वाले कर्जों में उच्च वृद्धि पर चिंता जताई है। और फ्लिपकार्ट के पर्सनल लोन बिजनेस में एंट्री से सबसे बड़ी चुनौती फोनपे को मिलेगी। जी हां फ्लिपकार्ट ने अपने 45 करोड़ यूजर्स को पर्सनल लोन की पेशकश शुरू कर दी गयी है।
फ्लिपकार्ट से अलग हुआ फोनपे
आपको जानकारी के लिए यह बता देते है, की पिछले साल दिसंबर में फोनपे आधिकारिक तौर पर फ्लिपकार्ट ग्रुप से अलग हो गया था,जी हां और अब वॉलमार्ट समूह के भीतर ही एक अलग बिजनेस के रूप में स्थापित हो गया है।और विभाजन के बाद में ईकॉमर्स दिग्गज वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों को उनके ESOP में फोनपे के मूल्य के अनुरूप 700 मिलियन डॉलर का एकमुश्त भुगतान करेगी।

यह भी पढ़े;-
Itel S23 स्मार्टफोन आ रहा है कम कीमत में, 16GB RAM और 50MP कैमरा के साथ धमाकेदार एंट्री
Pancard Update आपका पैन कार्ड कही बेजान तो नहीं हो गया चंद मिंटो में करे घर बैठे चेक जाने डिटेल्स
personal lone ग्राहकों की हुई मौज फ्लिपकार्ट से मिलेगा मात्र 30 सेकेंड में पर्सनल लोन फ्लिपकार्ट ने मिलाया एक्सिस बैंक से हाथ
.