जबलपुरमध्य प्रदेश

जनजातीय विकास मंत्रालय के कार्यक्रमों में बुके नहीं बुक से होगा स्वागत, मंत्री के फैसले का किया स्वागत

मंडला, यशभारत। ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने विभाग में होने वाले सभी प्रकार के कार्यक्रमों में अतिथियों का स्वागत बुके या फूलमाला से ना करके बुक से करने का आदेश जारी किया गया है। संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी ने बताया कि ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने अपने गठन के बाद से ही अपने सभी कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, अधिकारी, मंत्रियों से भेंट आदि कार्यक्रम में फूलमाला के स्थान पर कॉपी पेन से स्वागत करने की परंपरा की शुरुआत की थी। कार्यक्रम में स्वागत के बाद एकत्रित सभी कॉपी, पेन को सरकारी विद्यालय में अध्यनरत जरूरतमंद बच्चों को वितरित कर दिया जाता है। इस अनूठी परंपरा से एक ओर जरूरतमंद बच्चों को कॉपी पेन मिल जाते हैं, वहीं दूसरी ओर फूलमाला में होने वाले अनावश्यक पैसों की बर्बादी से बचा जा सकता है।

इस परंपरा को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आत्मसात किए जाने से एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर, उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, अरुण कुशवाहा, महासचिवमनीष पंवार, सुरेश यादव, शिरीन कुरैशी, प्रीति सुर्येश, रश्मि मरावी, साजिर कादरी, विजय उपाध्याय, नीरज दुबे, संजय शुक्ला ने हर्ष व्यक्त करते हुए विभागीय मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुमार विजय शाह के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में 11 हजार कॉपी पेन से उनका स्वागत सम्मान किया जाएगा, जिन्हें मंत्री के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालय के बच्चों को वितरित किया जाएगा।
नई सरकार के गठन पर मंडला विधायक संपतिया उइके को मंत्री बनाए जाने पर ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा 31 दिसंबर 2023 को 5000 कॉपी पेन से स्वागत किया जा चुका है। जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन पहले ऐसा कर्मचारी संगठन है जो कर्मचारियों के अधिकारों के साथ सामाजिक कर्तव्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रहा है।

इस पहल को पूर्व मंत्री हनी बघेल ने भी सराहा था 
पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में वीडियो और लिखित संदेश के जरिए ऐसे फैसले का पूर्व में स्वागत किया था। एसोसिएशन ने उनके मंत्री रहते वक्त उनका कॉपी पेन से स्वागत किया था। जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री ने एसोसिएशन के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में 15000 कॉपी पेन का वितरण कराया था।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button