जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

बरगी में संडे और फ्रैंडशिप डे मनाने पहुंचे लोग ,पूरी रोड दो किलोमीटर तक जाम , रिटायर्ड टीआई बोले- रिटायरमेंट के 6 महिने बाद पहली बार डैम के खुले गेटों को देखने का सौभाग्य हुआ प्राप्त 

जबलपुर यश भारतशहर की जनता बरगी डैम के खुले हुए गेटों को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थी और आज जैसे ही यह गेट खोले गए सौभाग्य वश फ्रेंडशिप डे होने के चलते यहां पर लड़के लड़कियों की और परिवारों की भीड़ लगने लगी ।इस भीड़ के चलते पूरी सड़क पर जाम हो गया। इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ,अधिवक्ता, डॉक्टर सभी पिकनिक मनाने पहुंचेथे।

रिटायर्ड थाना प्रभारी राकेश तिवारी परिवार के साथ पहुंचे 

इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी राकेश तिवारी का कहना था कि अपनी पुलिस की नौकरी में उन्होंने कभी भी डैम के इन खुले गेटों को नहीं देखा था आज वह परिवार के साथ इस दृश्य को देखने पहुंचे थे।

अधिवक्ता दिलीप मंगलानी ने परिवार के साथ बिताए खुशनुमा पल

वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता दिलीप मंगलानी ने कहा कि आज फ्रेंडशिप डे होने के चलते अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ हम यहां पिकनिक मनाने पहुंचे हैं और यहां का नजारा काफी अद्भुत नजर आ रहा है

madhya pradesh Jabalpur Bargi Dam 8 more gates open water being released from 17 gates news in hindi

शाम छह बजे बांध के चार गेट और खोले जायेंगे,सत्रह गेट से छोड़ा जायेगा 1.77 लाख क्युसेक पानी.

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुये परियोजना प्रशासन ने आज रविवार 4 अगस्त की शाम छह बजे इसके चार और स्पिल-वे गेट खोलने तथा जल निकासी की मात्रा बढाकर 1 लाख 77 क्युसेक पानी की निकासी करने का निर्णय लिया है कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार आज रविवार को दोपहर एक बजे बांध के चार गेट और खोले गए थे तथा कुल तेरह गेट से 1 लाख 12 हजार 160 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा था । बांध में पानी की लगातार बढ़ती आवक को देखते हुये दिन में दूसरी बार शाम 6 बजे इसके चार और गेट खोलने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि शाम छह बजे सभी सतरह (अभी खुले तेरह एवं शाम छह बजे खोले जाने वाले चार) गेटों को 2.03 मीटर की ऊंचाई तक खोला जायेगा । इन जलद्वारों से 1 लाख 77 हजार क्युसेक ( 5 हजार 031 क्युमेक) पानी छोड़ा जायेगा ।Screenshot 2024 08 04 20 15 24 14 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध के अनुसार कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से आज रविवार की दोपहर 3 बजे बांध का जलस्तर 421.65 मीटर रिकार्ड किया गया था । यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर से मात्र 1.11 मीटर कम है । उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे तक बांध 91.13 प्रतिशत भर चुका था । कार्यपालन यंत्री के मुताबिक बांध के स्पिल-वे गेटों से जल निकासी की मात्रा इसमें पानी की आवक को देखते हुये कभी भी और बढ़ाई जा सकती है अथवा घटाई जा सकती है । उन्होंने बताया कि बांध के गेटों से जल निकासी की मात्रा बढाने से नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 10 से 12 फुट की और बढ़ोतरी होगी । श्री सूरे ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का अनुरोध कियाहै ।mpbreaking49394663 1200x675.jpg 1

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button