जबलपुरमध्य प्रदेश
बारिश में गिरे पेड़ से राहगीरों को खतरा, अभी तक नहीं हो सकी कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। मूसलाधार बारिश के चलते जगह जगह पेड़ गिरने के बाद राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आज तक घटना स्थल पहुंचे और ना ही पेड़ों को रास्ते से साफ किया। बरेला स्वास्थ्य केेन्द्र के सामने केबिल में लिपटकर गिरा पेड़ राहगीरों के लिए खतरा बना रहा तो वहीं नर्मदा ग्रीन कॉलोनी बरेला के पास भी गिरे पेड़ को आज तक नहीं उठाकर साइड किया जा सका। मामलों की शिकायत ग्रामीणों ने एमपीईबी को भी की लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।

बरेला पूर्व पार्षद मुन्ना लाल झारिया ने बताया कि पेड़ गिर जाने की शिकायत
बरेला अस्पताल सहित बिजली विभाग में भी की। आसपास के लोगों को करंट लगने का खतरा है।