नए मंडी परिसर में होगी मटर की खरीद: विधायकों और अधिकारियों के प्रयास से शहर को मिलेगी ट्रैफिक से निजात और किसानों को सहूलियत

जबलपुर यश भारत। आईटीआई तिराहे से लेकर कृषि उपज मंडी तक लगने वाले भीषण जाम से इस साल शहर की जनता को निजात मिलने जा रही है। जिसका कारण है कृषि उपज मंडी में खरीदा जाने वाला मटर इस बार कटंगी और पाटन बायपास के बीच में बन रही मंडी में खरीदा जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार को विधायक अजय बिश्नोई और इंदु तिवारी कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा मौके पर पहुंचकर बैठक ली गई जिसमें समस्त अधिकारियों को बुलाया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि मटर खरीदने को लेकर उक्त स्थान पर पर्याप्त व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। ऐसे में इस साल की खरीदी यहीं पर की जाएगी।

जिसको लेकर सभी अधिकारियों ने अपनी सहमति दी और बचे हुए कामों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मंडी के प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम अभिषेक सिंह को तत्काल प्रभाव से उक्त स्थान पर मटर खरीद करने का आदेश जारी करने को कह दिया है। साथ ही साथ यहां आने में आनाकानी करने वाले व्यापारियों को भी संदेश दे दिया है कि जिन्हें व्यापार करना है उन्हें यही आना होगा। कृषि उपज मंडी में मटर खरीदी के द्वारान आम नागरिकों के साथ-साथ किसानों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता था। क्योंकि एक ओर जहां जाम के चलते किसानों का मटर समय पर मंडी नहीं पहुंच पाता था और फिर मंडी में खरीद हो जाने के बाद व्यापारी समय पर मंडी परिसर से अपनी गाड़ी बाहर नहीं निकाल पाते थे। जिससे दोनों ही लोगों को नुकसान हो रहा था वहीं क्षेत्रीय जनता तो ट्रैफिक से परेशान थी ही। कटंगी और पाटन बायपास के बीच में लगभग 13 एकड़ भूमि पर जबलपुर कृषि उपज मंडी का विस्तार किया जा रहा है। जिसमें से अभी लगभग 8 एकड़ भूमि मटर खरीद के लिए तैयार की गई है जिसमें खरीदी के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
विधायक अजय बिश्नोई ने उठाया था मुद्दा
मंडी आने में किसानों को हो रही समस्या और शहर में लग रहे जाम का मुद्दा पिछले साल पाटन विधायक अजय बिश्नोई के द्वारा उठाया गया था। जिसको लेकर उन्होंने जबलपुर से लेकर भोपाल तक संबंधित अधिकारियों से चर्चा की थी और ओरिया बाईपास पर शासकीय जमीन दिलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसके चलते शहर को मटर के सीजन में होने वाली बड़ी समस्या से निजात मिलने जा रहा है। यह बात दिलचस्प है कि जो पुरानी मंडी है वह भी विधायक अजय बिश्नोई की विधानसभा क्षेत्र में नहीं आती है और न ही जो नई मटर मंडी बनने जा रही है वह उनके विधानसभा क्षेत्र में आती है उसके बाद भी अजय बिश्नोई द्वारा शहर में हो रही ट्रैफिक की समस्या और किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह मुद्दा उठाया था और अब इसमें उन्हें सफलता भी मिली है। अजय विश्रोई द्वारा जबलपुर की पूरी थोक सब्जी व अनाज मंडी इसी स्थान पर लाने को लेकर भी अपना सुझाव रखा है क्योंकि यहां प्रशासन के पास 120 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि है जहां नई मंडी बनाई जा सकती है जबकि जबलपुर कृषि उपज मंडी लगभग 55 एकड़ में बनी हुई है।
यह होगी व्यवस्था
मौके पर मौजूद विधायकों और अधिकारियों ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की इस दौरान विधायक अजय विश्नोई ने मंडी परिसर में आने के लिए वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था का सुझाव दिया जिसमें कटंगी बाईपास की ओर से एंट्री और फिर पाटन बाईपास की ओर से एग्जिट की व्यवस्था निश्चित की गई है। जिससे यहां लगने वाले जाम से बचा जा सके। वही कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा अधिकारियों से बिजली पानी और टॉयलेट की व्यवस्था करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
इंदु तिवारी का रहेगा मार्गदर्शन
मौके पर मौजूद विधायक इंदु तिवारी को इस पूरे काम मैं अपना निर्देशन देने को लेकर अजय बिश्नोई और कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा निवेदन किया गया है। क्योंकि नई मंडी उनकी ही विधानसभा क्षेत्र में बन रही है साथ ही साथ उन्हें कृषि उपज मंडी अध्यक्ष रहने का लंबा अनुभव रहा है और वह मंडी की कार्य प्रणाली और वहां की व्यवस्था को भली-भांति समझते हैं। ऐसे में उन्हें इस नए परिसर पर विशेष ध्यान देने को लेकर निवेदन किया गया है। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। वहीं उन्होंने चर्चा के दौरान व्यापारियों के फड़, किसानों म की पार्किंग लोडिंग अनलोडिंग को लेकर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए और अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उन्हें पूरा करने को भी कहा।
यह रहे मौजूद
मंडी के विस्तार को लेकर ग्राउंड पर आयोजित की बैठक में विधायक अजय बिश्नोई विधायक हिंदू तिवारी कलेक्टर दीपक सक्सेना एसडीएम अभिषेक सिंह एसडीएम शिवानी सिंह कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार निगम मंडी सचिव मनोज चौकीकर भाजपा नेता उदयभान सिंह पुष्पराज त्रिपाठी शिव पटेल आनंद मोहन पल्हा आचार्य जगेंद्र सिंह श्रवण यादव मुकेश दुबे किसान नेता राघवेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे