घण्टाघर चौक पर पशु-प्रेमियों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन, स्ट्रे एनिमल्स की सुरक्षा को लेकर उठी मांग
जबलपुर, यश भारत।

घण्टाघर चौक पर पशु-प्रेमियों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन, स्ट्रे एनिमल्स की सुरक्षा को लेकर उठी मांग
जबलपुर, यश भारत। घण्टाघर चौक पर आज शहर के पशु-प्रेमियों और टीम Ashavan ने मिलकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का उद्देश्य किसी भी विवाद को जन्म देना नहीं था, बल्कि स्ट्रे एनिमल्स के लिए अधिक मानवीय और वैज्ञानिक समाधान की अपील करना रहा।

प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि ऐसे निर्णय लिए जाएँ जो बेज़ुबान जानवरों के संरक्षण, सम्मान और सुरक्षित जीवन के लिए कारगर साबित हों। उनका कहना है कि भारत जैसे संवेदनशील देश में समस्या का स्थायी समाधान केवल वैक्सीनेशन और नसबंदी जैसे वैज्ञानिक तरीकों से ही संभव है, जिससे पशु भी सुरक्षित रहें और समाज में संतुलन भी बना रहे।
टीम Ashavan ने कहा कि वे अपनी सेवा और प्रयास आगे भी जारी रखेंगे, क्योंकि इंसानियत का अर्थ ही है उन मासूम जीवों की रक्षा करना जो बोल नहीं सकते, पर दर्द और प्रेम दोनों महसूस करते हैं। उनका सम्मान और सुरक्षा ही हमारा संकल्प है।







