एक हफ्ते मौके पर अब कागजों में काम कर रहे पटवारी
पटवारी लौटे पुराने धर्र्रे पर मुख्यालय का आदेश दरकिनार

एक हफ्ते मौके पर अब कागजों में काम कर रहे पटवारी
पटवारी लौटे पुराने धर्र्रे पर मुख्यालय का आदेश दरकिनार
जबलपुर यश भारत। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने भू राजस्व महा अभियान 0.3 में तेजी लाने और लंबित शिकायतों के निपटारे के लिए शक्ति से आदेश जारी किया था, कि पटवारी को उनके हलकों में निर्धारित दिन पर निर्धारित समय तक मौजूद रहना होगा। इसके बाद पटवारी और आर आई मौके पर पहुंचे भी, लेकिन अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और हालात फिर से पुराने जैसे दिख रहे हैं । जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कुछ क्षेत्रों में पटवारीयो के खिलाफ वेतन काटने जैसी कार्यवाही भी करी थी लेकिन अधिकारियों के नजर घूमते ही हालात जस के तस हो गए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट लिखित आदेश प्रकाशित किया गया था जिसमें बताया गया था कि पटवारी को अपने वर्किंग अवर्स में निर्धारित गांव में रहना होगा और यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। वर्तमान समय में फसलों की केवाईसी और आधार से लिंक करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है इसके बाद अब पटवारी फिर से मुख्यालयों में कुर्सी जमा कर बैठ गए हैं वहीं कुछ पटवारी फील्ड पर जाने के नाम पर घर पर आराम कर रहे।