मेडिकल की बिल्डिंग से खिड़की का कांच तोड़कर कूदा मरीज, मौत से हड़कंप
पेट दर्द की समस्या के कारण परिजनों ने आईसीयू में कराया था भर्ती


जबलपुर,यशभारत। पेट दर्द और लीवर की समस्या से परेशान होकर मेडिकल के आईसीयू वार्ड में इलाज करा रहे 30 वर्षीय युवक को आधी रात में पता नहीं क्या हुआ और उसने अचानक अस्पताल की बिल्डिंग से खिड़की का कांच तोड़कर नीचे छलांग लगा दी। जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा जमीन पर बेहोश पड़े मोहगांव धूमा निवासी 30 वर्षीय लाल सिंह ढहरिया को डॉक्टर के पास लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया है।
गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहगांव धूमा निवासी लाल सिंह ढहरिया 30 वर्ष को मेडिकल के आईसीयू वार्ड के 5 नंबर बेड पर परिजनों द्वारा लाकर भर्ती कराया गया था। बीती रात करीब 12 बजे वह उठकर अजीबोगरीब हरकतें अचानक करने लगा। जिसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पलंग पर बैठाया। इसके कुछ देर बाद अचानक लालसिंह ने खिड़की का कांच तोड़कर नीचे छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक धूमा के पुलिस का वाहन चलाता था। गढ़ा पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।