बहन के घर से लौट रहे पाटन का अग्रवाल परिवार दुर्घटनाग्रस्त, पिता- दो पुत्रों की मौत, 2 नाती घायल

जबलपुर यश भारत। गोटेगांव नरसिंहपुर के बीच में देर रात एक सड़क दुर्घटना में पाटन का रहने वाला अग्रवाल परिवार की तीन सदस्यों की मौत हो गई अग्रवाल परिवार करक बेल से लौट रहा था तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया । घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो नाती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पाटन निवासी प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार संदीप ट्रेडर्स के संचालक संजय अग्रवाल उनके भाई संदीप अग्रवाल एक कार से अपने पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल को लेने अपनी बहन करक बेल गए थे। रात 9:30 बजे दोनों पुत्र अपने पिता को लेकर लौट रहे थे तभी गोटेगांव नरसिंहपुर के बीच कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार दोनों पुत्र और पिता की मौत हो गई । जबकि कार चला रहे नाती हनी अग्रवाल और यश को गंभीर चोट आई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाटन में आज सुबह 11 .30 बजे तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।