पाटन का गोली कांडः शिवराज-भूपेंद्र किसे गोली लगी, सुबह तक उलझी रही पुलिस

जबलपुर, यशभारत। पाटन में एक पिता के द्वारा बेटे पर गोली दागने का आरोप लगा, बाद में पुलिस ने पतासाजी की तो पता चला कि पिता बंदूक साफ कर रहा था इसलिए धोखे से गोली चल गई। घटना को लेकर पाटन से लेकर शहर पुलिस उस वक्त हैरान दिखी जब घायल बेटे के नाम को लेकर पुलिस कर्मियों को माथापच्ची करनी पड़ी। घटना की देर रात तक घायल का नाम शिवराज सिंह बताया जा रहा था लेकिन कुछ घंटे बाद पता चला कि शिवराज नहीं भूपेंद्र को गोली लगी। पुलिस पूरी रात में यह पता करने में जुटी रही कि घायल होने वाला शख्स शिवराज है कि भूपेंद्र। हालांकि रविवार की सुबह पुलिस ने यह क्लीयर कर लिया कि भूपेंद्र को नहीं शिवराज को लगी थी गोली ।
इस घटना के संबंध में पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेरी ग्राम में खिलन लोधी अपनी लाइसेंसी बंदूक कमरे में साफ कर रहा था बंदूक साफ करने के दौरान उसमें गोली लोड थी जिससे बंदूक का ट्रैगर दब गया उससे निकली गोली के छर्रे पहले दरवाजे में लगने बाद में बाहर खड़े भूपेंद्र सिंह लोधी को लगे जिससे वह घायल हो गया। बाद में उसे गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पाटन पुलिस द्वारा जब मेडिकल पहुंच कर घायल के कथन दिए गए तो उसने बताया कि पिताजी कमरे के अंदर बंदूक साफ कर रहे थे और मैं दरवाजे के बाहर खड़ा था इसी दौरान बंदूक से निकली गोली के छर्रे दरवाजे में लगने के बाद मेरे को लगे। पुलिस द्वारा खेलन सिंह लोधी के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक बंदूक को साफ करने को लेकर उसके विरुद्ध करवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा खिलन लोधी के पुत्र भूपेंद्र सिंह लोधी के कथन का एक वीडियो भी बनाया गया है। बता दें कि गोली चलने को लेकर ग्राम सनसनी का माहौल निर्मित हो गया था बाद में पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए आनन- फानन में पहले पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से मेडिकल कालेज रेफर किया। वहीं पाटन पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया हैं।
वहीं बताया जा रहा हैं कि जमीन बंटवारे को लेकर बीते कई दिनों से पिता-पुत्र के बीच लड़ाई चल रही हैं। शनिवार की दोपहर को एक बार फिर से दोनों का जमकर विवाद हुआ, तभी पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने की घटना घटित हुई।