जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

ग्वारीघाट में बंदरों की मौत से दहशत:एक सप्ताह में आधा दर्जन बंदरों की संदिग्ध मौत; इलाके में जहर देने की फैली अफवाह

जबलपुर, यशभारत।  ग्वारीघाट में एक सप्ताह के भीतर आधा दर्जन बंदरों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बंदरों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप सा मच गया है। वहीं उमा घाट में घायल अवस्था में पाए गए एक बंदर को स्थानीय लोगों के द्वारा वेटरनरी कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान बंदर की मौत हो गई। बंदरों की लगातार हो रही मौत के बाद इलाके में बंदर को जहर देने की अफवाह तेजी से फैली हुई है।

screenshot2022 11 04 14 13 05 747352322957d4404136 1667551638

लगातार बंदरों की मौत के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों की मौत जहर देने से हो रही हैं। हालांकि वेटरनरी कॉलेज से बंदर का बिसरा सागर स्थित लैब में भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा। वेटरनरी कॉलेज वाइल्डलाइफ प्रभारी शोभा जावरे के मुताबिक बीमार बंदर को इलाज के लिए लाया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि बंदर मौत कैसे हुई। इसका खुलासा पीएम के बाद ही हो सकेगा।

screenshot2022 11 04 14 13 35 577352322957d4404136 1667551648

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button