ग्वारीघाट में बंदरों की मौत से दहशत:एक सप्ताह में आधा दर्जन बंदरों की संदिग्ध मौत; इलाके में जहर देने की फैली अफवाह
जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट में एक सप्ताह के भीतर आधा दर्जन बंदरों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बंदरों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप सा मच गया है। वहीं उमा घाट में घायल अवस्था में पाए गए एक बंदर को स्थानीय लोगों के द्वारा वेटरनरी कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान बंदर की मौत हो गई। बंदरों की लगातार हो रही मौत के बाद इलाके में बंदर को जहर देने की अफवाह तेजी से फैली हुई है।
लगातार बंदरों की मौत के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों की मौत जहर देने से हो रही हैं। हालांकि वेटरनरी कॉलेज से बंदर का बिसरा सागर स्थित लैब में भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा। वेटरनरी कॉलेज वाइल्डलाइफ प्रभारी शोभा जावरे के मुताबिक बीमार बंदर को इलाज के लिए लाया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि बंदर मौत कैसे हुई। इसका खुलासा पीएम के बाद ही हो सकेगा।