राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे पं धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम तक पहुंचाया गया आमंत्रण

BHOPAL. 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश की नामचीन हस्तियां शामिल होने जा रही हैं। इस लिस्ट में छतरपुर केबागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है। बागेश्वर धाम सरकार को श्रीराम मंदिर संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद समेत अन्य पदाधिकारियों ने बागेश्वरधाम आकर निमंत्रण दिया है। आमंत्रण पत्र पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षर हैं।
3 दिन तक रहेगा अयोध्या में डेरा
देश भर के विभिन्न साधु-संतों को तीन दिवसीय समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। आमंत्रण पत्र में 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचने और 23 जनवरी को विदा लेने का आग्रह किया गया है। दरअसल आयोजकों ने अयोध्या में उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर साधु-संतों से यह आग्रह किया है।