बिज़नेस

पैसे से बनेगा अब डबल पैसा Bank Of Baroda (BOB) की कमाल की  स्कीम, उठाये इसका जल्द लाभ  

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,

पैसे से बनेगा अब डबल पैसा Bank Of Baroda (BOB) की कमाल की  स्कीम, उठाये इसका जल्द लाभ Bank Of Baroda (BOB) के माध्यम से अब ग्राहकों के लिए काफी सारी सुविधाएं आये दिन निकलती ही रहती हैं। साथ ही बता दें Bank Of Baroda (BOB) के द्वारा एक खास सेविंग खाता पेश किया गया है। इस खाते की ख़ास बात ये है कि ये जीरो बैलेंस खाता है।

पैसे से बनेगा अब डबल पैसा Bank Of Baroda (BOB) की कमाल की  स्कीम, उठाये इसका जल्द लाभ  

images 2024 03 25T183444.748
पैसे से बनेगा अब डबल पैसा Bank Of Baroda (BOB) की कमाल की  स्कीम, उठाये इसका जल्द लाभ

बैंक ने इस खाते के लिए बताया है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी नहीं है। इस खाते में ग्राहकों की आवश्यकताओं के मुताबिक, कुछ और खासियतें को जोड़ा गया हैं। इसके अंतर्गत कुछ ही बैलेंस मेंटेन पर लाइफटाइम फ्री में रूप प्लेटिनिम डेबिट कार्ड हासिल किया है। साथ ही इसके साथ कुछ खाताधारक पूरी लाइफ फ्री क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

इस सेविंग खाते की जाने कुछ खास बातें 

आपको बता दे की ये एक जीरो बैलेंस खाता है। इसे 10 साल से ज्यादा वाला आयु का कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। तथा 10 साल से 14 साल के खाताधारक सिंगल खाते के मामले में किसी भी दिन खाते में मैक्जिमम बाकी 10 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

मुफ्त में प्लेटिनम डेबिट कार्ड की बात करें तो मेट्रो शहरों में 3000 रुपये, अर्द्ध शहरी इलाकों में 2 हजार रुपये और गावों में 1 हजार रुपये तिमाही बैलेंस शीट बनाएं रखने की आवश्यकता होगी। यदि ये बैलेंस मेंटेन नहीं हो पाता है तो सालाना जुर्माना देना होगा।

HDFC Bank खुशखबरी! यह बैंक FD पर दे रहा तगड़ा ब्याज, जानें किस अवधि पर मिल रहा ज्यादा रिटर्न

इससे शॉपिंग का भी उठा सकते हो लाभ

बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके लिए बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्राहक, ट्रैवल, फूड के साथ साथ फैशन, मनोरंजन, लाइफटाइम, किराना और हेल्थ जैसी कैटेगरी में काफी सारे ब्रांड्स के साथ में टाई अप किया है।

यह भी पढ़े :-SBI Special Scheme बुजुर्गों की मौज कराने आई एसबीआई की ये स्कीम! घर बैठे मिलेगा 7.9 फीसदी तक ब्याज,जाने स्कीम की डिटेल्स

Related Articles

Back to top button