सूपाताल तालाब में डूबने से 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के सूपाताल तालाब में शनिवार शाम आठ साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बच्चा, जिसका नाम चीनू था और जो पैरालाइसिस से पीड़ित था, अपने दादा के साथ तालाब के पास स्थित मंदिर में पूजा करने गया था। पूजा के दौरान चीनू घूमते-घूमते तालाब के पास पहुंच गया और अचानक गायब हो गया।
बच्चे की खोजबीन में 24 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से रविवार को चीनू का शव तालाब के बीच से बरामद हुआ। बच्चे का शव देखकर वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब शव को पानी से बाहर निकाला गया, तो परिजन फूट-फूटकर रोने लगे।
मौके पर पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चे के दादा राजकुमार ने बताया कि पूजा के दौरान चीनू अचानक कहीं चला गया था। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
खास बात यह रही कि जब मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज ले जाना था, तब एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण शव को रिक्शे में ही ले जाया गया। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।
चीनू के गायब होने के बाद से ही स्थानीय लोगों ने उसकी आसपास के इलाके में तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन वह नहीं मिला। रविवार सुबह तालाब के बीच में उसका शव मिलने के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है