बिना अनुमति गोदामों में हो रही धान की खरीद
हजारों क्विंटल तौल दी धान, किसान होंगे भुगतान के लिए परेशान
जबलपुर यश भारत। जिले में चल रही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी में एक बहुत बड़ा गोलमाल सामने आया है। जहां लगभग एक दर्जन से अधिक गोदाम में कोई भी उपार्जन केंद्र नहीं खोला गया है लेकिन वहां किसानों से जमकर धान की खरीदी चल रही है। कई जगह पर तो स्थिति यहां तक आ गई है कि उपार्जन करीब 20000 क्विंटल से ऊपर पहुंच गया है। जिसमें ज्यादातर केंद्र पाटन और मझौली क्षेत्र में बताये जा रहे हैं। जहां बिना किसी अनुमति के किसानों की धान बुलवाकर सरकारी वरदाने में खरीद की जा रही है। न तो उस गोदाम का कोई स्लॉट बुक हो रहा है न ही वहां पर शासन द्वारा खरीदी करने की कोई अनुमति दी गई है। उसके बाद भी जमकर खरीदी चल रही है।
किसने दिया बारदाना
इस पूरे मामले में सबसे महत्वपूर्ण सवाल तो यह उठ रहा है कि जहां पर कोई भी केंद्र शासन द्वारा नहीं खोला गया है। ऐसे में वहां सरकारी बारदाना कैसे पहुंच गया और कैसे उस गोदाम परिसर में खरीदी चल रही है। न तो वहां कोई सर्वेयर है न कोई समिति है ना ही शासन प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद है। ऐसे में इस तरह का भ्रष्टाचार कैसे चल रहा है इसको लेकर अधिकारी सिर्फ जांच की बात कर रहे हैं। जबकि निचले स्तर से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी है लेकिन वह सब आंख बंद करके बैठे हुए हैं।
समिति को किया बाहर चल रही खरीदी
इन सब मामलों के बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मामला वेयरहाउसिंग की करारी ब्रांच का है। जहां गोदाम संचालक द्वारा सेवा सहकारी समिति सरोद को मैपिंग होने के बाद भी पत्र लिखकर बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब बिना समिति के मनमर्जी से धान की खरीदी की जा रही है । सारे नियमों को दरकिनार करते हुए धान गोदाम के अंदर भी हो रही है। जबकि समिति के अधिकारियों की माने तो उन्होंने इस केंद्र में किसी भी तरह की खरीद में शामिल होने से स्पष्ट इनकार किया है।
यहां चल रही बिना अनुमति के खरीदी
पाटन
सोहम एग्रो वेयरहाउस
खुशबू कुर्मी वेयरहाउस
श्री राम वेयरहाउस
आरती वेयरहाउस
रेवा श्री वेयरहाउस
बालाजी वेयरहाउस गोले सोले
मझौली
ओम साई राम वेयरहाउस
माँ रेवा वेयरहाउस
योगमाया वेयरहाउस
माता श्री वेयरहाउस
सिद्धार्थ वेयरहाउस
अभिराज वेयरहाउस
इस बारे में जांच कराई जाएगी मौके पर मौजूद अधिकारियों को भेजा जाएगा और यथा स्थिति देखी जाएगी।
अतुल तांडेकर
जिला खाद्य नियंत्रक