जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पेंशनर्स के मंहगाई भत्ता के आदेश जारीः दीपावली में सरकार का उपहार


जबलपुर, यशभारत। प्रदेश के चार लाख से अधिक पेंशनरों को अक्टूबर 2024 से 50 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल गई है। प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव पर सहमति दी है। छठवां वेतनमान प्राप्त पेंशनरों की महंगाई राहत 239 प्रतिशत होगी। उधर, कर्मचारियों को जनवरी से अक्टूबर 2024 तक के महंगाई भत्ते का एरियर चार किस्तों में दिया जाएगा। वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत अक्टूबर से करने का निर्णय कर सहमति मांगी थी। प्रदेश सरकार ने सहमति जताते हुए वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।