operation screws कोलकाता-हैदराबाद के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवा रहे 2 सटोरिए गिरफ्तार
operation screws : क्रिकेट सट्टा का सरगना दिलीप खत्री अब भी फरार 1 लैपटाप, 8 मोबाइल, 1 टीवी जप्त, कोतवाली पुलिस, सायबर सेल और क्राइम ब्रांच की कार्यवाही
जबलपुर,यशभारत। क्राइम ब्रांच, सायबर सेल और कोतवाली पुलिस ने 2 शातिर सटोरियों को मां नर्मदा होम्स, स्टेनफील्ड स्कूल के पास संगम कालोनी के मकान से गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने एक टीव्ही, डीटूएच का सेटअप बाक्स, 1 नग झिलमिल कम्पनी के नोटपेड जिसमे लाखों के सट्टा का लेखा जोखा, 5 एण्ड्रायड, 3 कीपेड मोबाइल, 1 एसर कम्पनी का लेपटॉप, सट्टा की रकम 13 हजार 600 रूपये जप्त किए गए हैं।
उक्त कार्यवाही एएसपी प्रियंका शुक्ला, एएसपी क्राइम समर वर्मा, कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच और सायबर सेल की टीम द्वारा की गई है। पकड़े गए आरोपियों के नाम सम्यक जैन एवं निखिल जैन दोनों निवासी मां नर्मदा होम्स संगम कालोनी, स्टेनफील्ड स्कूल के पास कोतवाली सामने आए हैं।
यूपीआई फोन पे जरिए होती थी रकम ट्रांसफर
एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दिलीप खत्री और परेश यादव से उसने ऑनलाइन सट्टे की लाइन ली थी जिसके बाद से वे दोनों सट्टा खिलवा रहे थे। पुलिस अब दिलीप और परेश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। रुपयों का लेनदेन दोनों सटोरिए दिलीप खत्री और परेश यादव के द्वारा बताए गए यूपीआई फोन पे के जरिए ट्रांसफर करते थे। पुलिस ने लाखों रुपयों के हिसाब-किताब को जप्त करते हुए जांच शुरू कर दी है।
http://operation screws : पनागर के दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे : 5 बाइक जब्त
मुखबिर की सूचना के बाद छापा
कोतवाली पुलिस और सायबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली कि मां नर्मदा होम्स, स्टेनफील्ड स्कूल के पास संगम कालोनी के मकान में सम्यक जैन एवं निखिल जैन आईपीएल क्रिकेट मैच पर रूपयों पैसों का दांव लगवाकर तकनीकी संसाधनों का उपयेग कर क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे हैं । जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। जहां सम्यक और निखिल जैन हैदराबाद और कोलकाता के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगवाते दिखे। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।