भाग्यशाली लोगों को ही मिलता है सेवा का मौका, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर 6वीं बटालियन एस.ए.एफ में यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला का उद्धबोधन
जबलपुर यश भारत। पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर 6वीं बटालियन एस.ए.एफ जबलपुर में बटालियन के अधिकारी/कर्मचारीयों के लिए व्यक्तित्व विकास एवं कौशल उन्नयन कोर्स बटालियन के कमांडेट सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। एस.ए.एफ के जवान अलग-अलग विषयों पर व्यक्तित्व विकास और कौशल उन्नयन को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इसी क्रम में नशा मुक्ति और उसके दुष्प्रभावों को लेकर भी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला मुख्य वक्ता के रूप मौजूद रहे।
जहां उन्होंने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर नशा के दुष्प्रभावों और उससे दूर रहने के उपायों पर चर्चा की। आशीष शुक्ला द्वारा मानव जीवन के मूल्य और परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारी के विषय में अपनी बात रखी। साथ ही साथ जवानों के सामने आने वाली समस्याओं और नशे के दुष्प्रभावों पर भी खुलकर बात की।
रांझी स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में एस.ए.एफ के जवान अलग-अलग विषयों पर आयोजित हो रहे सेमिनार से अपने व्यक्तिगत जीवन को अच्छा और उसे समाज के प्रति समर्पित करने के गुण सीख रहे हैं जहां वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में यह पूरा कार्यक्रम संचालित हो रहा है
उक्त कार्यक्रम में उपसेनानी अभिषेक राजन, सहायक सेनानी खुमान सिंह, सहायक सेनानी एम.पी. सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें सी.डी.आई. स्वरूप सिंह व निरीक्षक विजय सिंह मेहरा की भूमिका सराहनीय है। इस कोर्स में व्ही.व्ही.आईपी डयूटी, एवं कानून व्यवस्था, पुलिस रेग्युलेशन, एस.ए.एफ एक्ट, साईबर जागरुकता, पोषण आहार, नशा मुक्ती, व्यक्तित्व विकास आदी विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये जा रहे हैं। इसमें नवज्योति नशा मुक्ति केन्द्र जबलपुर व ब्रम्हकुमारी फाउण्डेशन का विशेष सहयोग रहा है।