प्रथम तल से गिरा एक साल का मासूम : सिर की टूट गयी हड्डियां, मौत
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, मामले की जांच शुरु
जबलपुर, यशभारत। थाना तिलवारा के न्यू शास्त्री नगर स्थित मकान के प्रथम तल में खेलते हुए एक वर्षीय बालक बालकनी में गिर गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में बालक को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया, जहां चले इलाज के दौरान में बालक ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि गिरने से बालक के सिर की हड्डियां टूट चुकी थीं। वहीं, अपने लाड़ले को खो चुके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आशीष कुशवाहा 30 वर्ष निवासी न्यू शास्त्रीनगर अवनी विहार ने बताया कि उनका एक वर्षीय बेटा निषेध कुशवाहा घर में बने पक्का मकान के प्रथम तल से खेलते समय बालकनी में गिर गया । जिसे सिर में चोट आने के बाद तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।