कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर, लोलाब के जंगल में चल रही आतंकवादियों से मुठभेड़

आतंकवाद के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में जंग और तेज हो गई है। एक तरफ बांदीपुरा में ऑपरेशन कैत्सन चल रहा है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है और ऑपरेशन जारी है। इसकी जानकारी भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया गया है। वहीं कुपवाड़ा में भी आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में भी अब तक एक आतंकवादी को मौत के घाट उतारा जा चुका है।
बांदीपुरा में एक आतंकवादी ढेर
बांदीपुरा के कटिसन वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि एक आतंकवादी मारा गया है। 2 सुरक्षा बल के जवान घायल हुए हैं। इसी क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा सेना के शिविर को निशाना बनाए जाने के कुछ दिन बाद मुठभेड़ हुई है।
कुपवाड़ा में आतंक के खिलाफ जंग
उत्तरी कश्मीर के लोलाब जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। क्षेत्र में 2-3 आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया। आतंकवादियों को पनाह देने वालों के घरों को बुलडोजर से गिराया जाएगा, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बारामुल्ला में घोषणा की।
इससे एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया था कि आतंकवादियों ने पहले सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया था कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया जबकि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक-एक जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मुठभेड़ अब भी जारी है।