न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया. इस तरह भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज 3-0 से हारी. इसके अलावा भारत अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपनी घरेलू सरजमीं पर सूपड़ा साफ होना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. भारतीय टीम के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर तलवार लटक गई है. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कुछ फैंस पिच को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इन फैंस का मानना है कि अगर पिच अच्छी होती तो भारतीय बल्लेबाज निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करते.
‘पुरानी पीढ़ी के बल्लेबाज कभी इस तरह की पिच…’
सोशल मीडिया पर एक फैन ने भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो पर लिखा कि पुराने समय में बैट्समैन स्पिन दिग्गज शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन को खेलते थे… जिसके जवाब में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रिप्लाई किया कि तीसरे टेस्ट के लिए जो पिच बनाया गया, वह स्पिनरों के लिए मददगार थी. इस तरह की पिच पर टेस्ट महज 2-3 दिन तक चलते हैं. हरभजन सिंह आगे लिखते हैं कि पुरानी पीढ़ी के बल्लेबाज कभी इस तरह की पिच पर नहीं खेले. इस तरह की पिच पर टेस्ट 2-3 दिन से ज्यादा नहीं चलते.
‘मुरलीधरन, शेन वॉर्न और सकलैन मुश्ताक की जरूरत नहीं…’
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि आपको ऐसी पिच पर बल्लेबाजों को आउट करने के लिए मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और सकलैन मुश्ताक की जरूरत नहीं पड़ती, इस पिच पर तो कोई गेंदबाज बल्लेबाज को आउट कर सकता है. अब सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.