ड्रग्स तस्करों के मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो – क्राइम ब्रांच टीम कर रही आरोपियों से पूछताछ

ड्रग्स तस्करों के मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो
– क्राइम ब्रांच टीम कर रही आरोपियों से पूछताछ
भोपाल यशभरत। क्राइम ब्रांच टीम ने ड्रग्स तस्करों के गिरफ्तार किया है। तस्करों से एमडी पाउडर व पिस्टल बरामद की गई है। आरोपियों के पास मोबाइल जब्त किया जिसमें कई तरह के वीडियो व फोटो मिले हैं। फोटो वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान क्राइम ब्रांच टीम कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैफुद्दीन एवं शाहरुख उर्फ आशू मामले में दो संदेहियों को पकडक़र पूछताछ की गई वहीं शाबर और यासीन से पूछताछ में ड्रग्स एवं आर्म्स बरामद किया गया हैं। आारोपी यासीन के मोबाइल में पिस्टल एवं रिवाल्वर जैसे हथियारों के फोटो हैं। जिसमें अन्य आसामाजिक व्यक्तियों के साथ पीडि़तों को डराया धमकाया जा रहा हैं उन व्यक्तियों की पहचान की जा रही हैं। इसके अलावा आपत्तिजनक शारीरिक शोषण के वीडियो हैं। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों एवं पीडि़तों की पहचान किया जा रही हैं। आरोपी यासीन के मोबाइल में मिले मारपीट के वीडियो में अड़ीबाजी की जा रही हैं संभवत: पीडि़त व्यक्ति अपहरण कर बंधक बनाए गए हैं। आरोपी यासीन के मोबाइल में ड्रग्स के फोटो वीडियो भी मिले हैं इनमें पीने वालों की पहचान कर खरीदने एवं बेचने वालो का नेटवर्क पता किया जा रहा है एवं ड्रग्स कहां रखा हैं इसकी जानकारी पता की जा रही हैं। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई जानकारी सामने आई हैं। क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर रूस्तम खां अहाता के आगे गली पहुची। जहां समीर उद्दीन पिता शरीफ उद्दीन निवासी अनवर मछली के घर के पास बुधवारा तलैया भोपाल व सोहेल खान पिता अनवर खान निवासी अनवर मछली के घर के पास मादक पदार्थ एमडी बरामद किया गया। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सैफुद्दीन पर इस मामले में 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।







