जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

नेता नहीं नीति केंद्रित है NXT कॉन्क्लेब: मोदी

दुनिया भर के दिग्गजों के साथ NXT कॉन्क्लेब में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

WhatsApp Image 2025 03 04 at 02.25.32

 

1741067960 WhatsApp Image 2025 03 04 at 00.56.55

नई दिल्ली,यश भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटीवी नेटवर्क द्वारा आयोजित एनएक्सटी कॉन्क्लेव मैं शामिल हुए जहां उन्होंने  न्यूज एक्स वर्ल्ड चैनल की लॉन्चिंग की। इस मौके पर देश और विदेश से मीडिया से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों के अलावा दुनिया के नीति निर्माता और विविध उद्योगों के विशेषज्ञ मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, की साथियो, मैं पहले भी मीडिया के कई ऐसे कार्यक्रमों में जाता रहा हूं, लेकिन आज मुझे लग रहा है कि आपने (आईटीवी नेटवर्क) एक नया ट्रेंड सेट किया है।

1741067939 WhatsApp Image 2025 03 04 at 00.57.21

पीएम ने कहा, अक्सर ऐसे कार्यक्रमों में फायदे का मामला ज्यादा रहता है। ऐसे ज्यादातर कार्यक्रम नेता सेंट्रिक रहते हैं, लेकिन आईटीवी नेटवर्क ने इसे एक नया डायमेंशन दिया है। मुझे खुशी है कि आपका कार्यक्रम नेता नहीं, नीति सेंट्रिक रहा है, क्योंकि यहां नीतियों की चर्चा हो रही है। ज्यादातर जो मीडिया के समिट हुए हैं वे बीते कल के आधार पर थे। आपका ये समिट आने वाले कल को समर्पित है। पहले मैं जितने भी ऐसे कार्यक्रमों मैं गया या दूर से ऐसे कार्यक्रम देखे, वहां विवाद का महत्व ज्यादा दिखा, जबकि यहां संवाद का महत्व ज्यादा देख रहा हूं।

1741067949 WhatsApp Image 2025 03 04 at 00.56.58

 

भारत मंडपम में आयोजित  NXT सम्मेलन में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की समसामयिक स्थिति और अंतरराष्ट्रीय बिंदुओं पर भी खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 70 सालों में रही सरकारों के नेताओं से कुछ नहीं कहना है, लेकिन लुटियन जमात पर आश्चर्य होता है, खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य हो रहा है. यह लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे. ये लोग आए दिन कोर्ट जाते रहते हैं, पीआईएल के ठेकेदार बने फिरते हैं. ये हमारी सरकार है, जिसने गुलामी के कालखंड के इस कानून को खत्म किया.

 

1741067966 WhatsApp Image 2025 03 04 at 00.56.56

 

150 साल पुराने कानून पर खामोश थे लोग

कानून को लेकर पीएम मोदी ने ड्रैमेटिक परफॉर्मेंस एक्ट के बारे में बताया कि कैसे अंग्रेजों ने ये कानून 150 सालों पहले बनाया था कि ड्रामा और थिएटर का उपयोग तबकी सरकार के खिलाफ न हो. इस कानून में प्रावधान था कि अगर पब्लिक प्लेस में 10 लोग डांस करते मिल जाएं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और यह कानून देश आजाद होने के बाद 75 साल तक चलता रहा है. यानी शादी के दौरान बारात भी निकले और 10 लोग डांस कर रहे हों तो दूल्हा सहित पुलिस उनको अरेस्ट कर सकती थी. यह कानून आजादी के 70-75 साल बाद तक चलन में था. इसी बात पर पीएम मोदी ने कहा कि वह लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग से हैरान हैं.

 

 

महाकुंभ से दुनिया ने हमारी क्षमताएं देखी

इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में संपन्न महाकुंभ 2025 का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दुनिया इस भव्य आयोजन से आश्चर्यचकित है कि करोड़ों लोग एक साथ अस्थायी शहर में आकर पवित्र नदी में स्नान करते हैं। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हुआ, जो 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी तक चला। इस दौरान 66 करोड़ 21 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह आयोजन दुनिया को भारत की आयोजन क्षमता से परिचित कराता है।

अगला AI समिट भारत में

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की वैश्विक भूमिका को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्हें फ्रांस में आयोजित AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) समिट में शामिल होने का अवसर मिला जहां भारत सह-आयोजक था। उन्होंने घोषणा की कि अब अगला AI समिट भारत में आयोजित होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत AI और अन्य नई तकनीकों के माध्यम से करोड़ों लोगों का जीवन सुधार सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu