अब यहां की सड़कों पर नहीं पलटेंगे वाहन, बच्चे जा सकेंगे आसानी से स्कूल… Responsible woke up from sleep after news of Yash Bharat
यशभारत की खबर के बाद नींद से जागे जिम्मेदार
भूकंप कॉलोनी से रू द्राक्ष पार्क के पास की सड़क का निर्माण कार्य शुरू
28 जून को यशभारत ने जनहित में प्रकाशित की थी खबर
यशभारत के प्रति स्थानीय जनों ने किया आभार व्यक्त
जबलपुर,यशभारत। 28 जून शुक्रवार का सड़कें बनी तालाब, पलट रहे वाहन बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल की खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार नींद से जाग गए हैं जिसका नतीजा है कि महाराणा प्रताप वार्ड नंबर 16 स्थित भूकंप कॉलोनी से रूद्राक्ष पार्क के पास की सड़क का निर्माण अब होना शुरू हो गया है। और लोगों ने राहत की सांस लेनी शुरू कर दी है। विदित हो कि विगत 28 जून को यशभारत ने जनहित को लेकर भूकंप कॉलोनी से रूद्राक्ष पार्क के पास की जर्जर सड़क पर पानी भरने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। क्षेत्र में रोड निर्माण का कार्य होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी छाई है। उनका कहना है कि अब रोड बनने के बाद वे आसानी से अपने बच्चेंा को स्कूल ले जा पाएंगे, सड़कों पर वाहन नहीं पलटेंगे और न ही कोई सड़क हादसे का शिकार होगा। खबर प्रकाशन के बाद हुए एक्शन के बाद स्थानीय जनों ने यशभारत अखबार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
27 जून को हालात हुए थे बद्तर
इस संबंध में स्थानीय रहवासी शुभम साहू, भैरव बड़गैयां, शैलेंद्र सोनू बड़गैंयां, संतोष , यशवंत सिंह राजपूत, मलखान पटैल ने यशभारत को बताया कि विगत 27 जून को हुई बारिश से भूकंप कॉलोनी से रूद्राक्ष पार्क की सड़क तालाब में तब्दील हो गई थी। क्योंकि ठेकेदार सुनील सिंह ने जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराई थी। अब रोड बनने से उन्हें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हजारों लोगों को मिली राहत
स्थानीय लोगों ने यशभारत को बताया कि इस रोड से भूकंप कॉलोनी , महावीर नगर परसवाड़ा, शांति नगर, दुर्गा नगर , न्यू लाल बाबा श्याम नगर के हजारों लोग निकलते हैं।