WhatsApp Users के लिए अब नए Features की 3 सुविधाओं का लेंगे मजा जाने डिटेल्स

WhatsApp Users के लिए अब नए Features की 3 सुविधाओं का लेंगे मजा जाने डिटेल्स वॉट्सऐप अगर थोड़ी देर के लिए न चले तो लोगो के काम रुक जाते है। कंपनी भी यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन में इसके लिए नया अपडेट पेश जारी करती है। अब कंपनी यूज़र्स को एक और बड़ी खुशखबरी दे रही है। तो आइये जानते है की अब WhatsApp के लिए आपको कौनसे फीचर्स लाये गए है।
WhatsApp Users के लिए अब नए Fatures की 3 सुविधाओं का लेंगे मजा जाने डिटेल्स

चैट ट्रांसफर फीचर:- ये फीचर यूज़र्स को अपने चैट हिस्ट्री को एक अलग iPhone में ट्रांसफर करने की अनुमति देती है। इस फीचर के साथ, iCloud की मदद के बिना चैट हिस्ट्री को एक अलग iPhone पर शिफ्ट किया जा सकेगा।
लैंडस्केप मोड:- यह मोड पोर्ट्रेट मोड की तुलना में वीडियो कॉल इंटरफ़ेस का बेहतर तरीके से दिखाता है। खासतौर पर ये कॉल प्रतिभागियों को स्क्रीन पर एक साथ ज़्यादा लोगों को देखने की अनुमति देता है, और यह तब ज्यादा मददगार होता है जब आप एक ज्यादा लोगों के साथ ग्रुप कॉल भी कर सकते है।

कॉलर्स को साइलेंट:- रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ यूज़र्स को ये ऑप्शन मिला है कि वह अनजान कॉलर्स को साइलेंट कर सकेंगे। इसके लिए यूज़र्स को सेटिंग्स > Privacy > Calls पर जाकर अनजान कॉल करने वालों को साइलेंट कर सकते हैं।
इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि बदलाव के बाद यूज़र्स को नए अवतार स्टिकर्स भी दिए जाएंगे। हालांकि कुछ यूज़र्स का कहना है कि उनको अभी ये फीचर्स नहीं मिले हैं। तो आप अपना मोबाइल अपडेट कर ले अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आता है तो आप खुद ऐप स्टोर पर जाकर नए अपडेट के लिए चेक कर सकते हैं।
READ ALSO:-
share market अब Gift Nifty से पता चलते जाएँगे शेयर बाजार का अपडेट, जानिए कैसे करे डाटा को चेक
Yes Bank यदि होना है मालामाल और तगड़े मुनाफे के साथ जाने इस शेयर के बारे में
अब 6 बैंक समेत ICICI Bank भी देंगे अपने अपने नतीजे, जानिए कौन कौन से बैंक है शामिल
WhatsApp Users के लिए अब नए Features की 3 सुविधाओं का लेंगे मजा जाने डिटेल्स