अब वीआईपी सिक्योरिटी में तैनात होंगी सीआईएसएफ महिला कमांडोज
अमित शाह बोले- एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का भी होगा जिम्मा
नई दिल्ली , ईएमएस। सीआईएसएफ में महिला सैनिकों की भूमिका बढऩे वाली है। सीआईएसएफ की जल्द गठित होने वाली महिला बटालियन को लेकर केंद्र की तरफ से अहम जानकारी दी गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल महिला बटालियन हवाई अड्डों और मेट्रो रेल जैसी देश की महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी और कमांडो के रूप में अतिविशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) को सुरक्षा प्रदान करेगी।
पूर्ण महिला बटालियन को मिल चुकी है मंजूरी
केंद्र सरकार ने अति विशिष्ट व्यक्तियों, हवाई अड्डों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर बल की बढ़ती तैनाती को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ में 1,000 से अधिक कर्मियों वाली पहली पूर्ण महिला बटालियन को सोमवार को मंजूरी दी थी। शाह ने च्एक्सज् पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी जी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दे दी है।