जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

डाउन ट्रेनों में खड़े होने तक की जगह नहीं,अप में राहत

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यशभारत। दीवाली व छठ पूजा के चलते ट्रेनों में यात्रियों का दबाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि आरक्षित सीटों तक में लोग सुकून से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।
दक्षिण भारत एवं मुंबई से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है । कुछ ट्रेेनें बढ़ाने के बावजूद भी यात्री अपने गंतव्य तक काफी मुश्किलों से पहुंच पा रहे हैं। वहीं स्पेशल ट्रेन एवं अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बावजूद भी यात्रियों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रही है त्यौहार में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण वेटिंग लिस्ट 100 को पार कर रही है जिससे अब यात्रियों को तत्काल टिकट ही एक सहारा बचा है, दीवाली की वजह से नवंबर का महीना शुरू होने से पहले ही ट्रेनों में सीटें फुल नजर आने लगी थी। इसके साथ ही कुछ लोगों की उम्मीदें पूजा स्पेशल ट्रेनों पर भी टिकी हुई हैं । दीवाली त्योहार को 5 दिन ही शेष बचे हैं जिससे उत्तर प्रदेश बिहार पटना जाने वाली गाडिय़ां फुल चल रही है इसके चलते दूसरे प्रदेशों से आने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। सबसे ज्यादा यात्रियों का दबाव मुंबई से आने वाली ट्रेनों में है। त्योहार को देखते हुए नियमित ट्रेनों में जगह मिलना काफी कठिन हो गया है। ऐसे लोगों के लिए अब स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है।

2 6 1

Related Articles

Back to top button