
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मामले में बिहार, यूपी और गुजरात में NIA और ATS ने रेड मारी। बिहार के पटना और दरभंगा में छापेमारी की गई है। रविवार की सुबह 5 बजे टीम ने दोनों जगह एक साथ कार्रवाई की है। ये रेड करीब 8 घंटे तक चली। यूपी के बरेली में भी टीम ने छापेमारी की है। गुजरात की लोकेशन का अभी पता नहीं चल पाया है।
दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र के गाजियाना गांव और छोटकी बाजार में टीम ने कार्रवाई की। दोनों गांव से टीम ने 5 युवकों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। 4 घंटे चली पूछताछ के बाद टीम ने सभी को छोड़ दिया।
इनमें से एक युवक पटना के मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था। युवक अरबी भाषा को ट्रांसलेट करने में माहिर है। NIA को इनपुट मिला था कि उसका ISI से कनेक्शन है। इसके बाद ये रेड मारी गई थी। टीम यहां से 2 मोबाइल और बैंक डिटेल भी साथ ले गई थी।
पटना में टीम ने ये कार्रवाई फुलवारी शरीफ की इमारत-ए-शरिया के पास मोहम्मद रियाजुद्दीन कासमी की किताब दुकान में की।