जबलपुरमध्य प्रदेश
NH-30 टोल प्लाजा के पास पलट गई थार, 5 लोग बुरी तरह जख्मी: पुलिस जांच जारी
सागर यश भारत l NH-30 के ओढ़की टोल प्लाजा के समीप कुंज ढाबा के पहले मैहर से रीवा की तरफ जा रही तेज रफ्तार फोर व्हीलर थार गाड़ी MP 17 ZB 7977 पलट गई, जिसमें करीब पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए पुलिस के द्वारा मामले की जांच जारी है l
सूत्रों की माने तो गाड़ी में 4 से 5 लोग थे सवार, स्थानीय लोगों की मदद से थार गाड़ी को सीधा करवाया गया, थार में सवार लोग रीवा के बताए जा रहे हैंl