शहडोल से नागपुर ट्रेन की नई सौगात : रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश , क्या टाइमिंग , कब चलेगी पढ़े आदेश
शहडोल यश भारत। संभाग की जनता दो दशक से नागपुर तक सीधी ट्रेन शुरू कराने के लिए आवाज उठा रही है। कई बार प्रदर्शन हुए। जनप्रतिनिधियों के समक्ष मुद्दे उठाए गए। सांसद विधायकों ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा गया। इस सबके बीच रेलवे बोर्ड ने शहडोल से नई नागपुर ट्रेन चलाने के आदेश जारी कर दिए पश्चिम मध्य रेलवे के निर्णय के बाद शहडोल और नागपुर सीधे तौर से जुड़ जाएंगे साथ जबलपुर फायदा होगा क्योंकि शहडोल नागपुर ट्रेन stoppage Jabalpur mein bhi में भी रहेगा। मालूम हों की। हर माह हजारों लोग नागपुर तक इलाज कराने के लिए जाते हैं। व्यापारियों का बड़ा वर्ग भी इससे जुड़ा है लेकिन सीधी ट्रेन न होने की वजह से लोगों की असुविधा हो रही थी। कोरोना संक्रमण काल में यात्रियों की मुसीबत तब और बढ़ गई, जब वैकल्पिक व्यवस्था के लिए चल रही गोंदिया टे्रन का भी रूट बदल दिया गया था।