देश

New Bank Rule इन HDFC, SBI, ICICI बैंको के लागु किये नए नियमो को, जानिए 1 सितंबर से होंगे जारी 

New Bank Rule:- इन HDFC, SBI, ICICI बैंको के लागु किये नए नियमो को, जानिए 1 सितंबर से होंगे जारी करोड़ों खाताधारकों को देखते हुए ड‍िपॉज‍िट इंश्‍योरेंस एंड क्रेड‍िट गारंटी कॉरपोरेशन की और से बैंको ने अपने कुछ नियमो में बदवाल के साथ नियमो को जारी किया गया है। डीआईसीजीसी ने 31 अगस्त तक बैंकों से वेबसाइट और इंटरनेट बैंक‍िंग पोर्टल पर लोगो और क्यूआर कोड प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है।

New Bank Rule इन HDFC, SBI, ICICI बैंको के लागु किये नए नियमो को, जानिए 1 सितंबर से होंगे जारी

49d14ef3cdfecba8055d762045c37f9c
New Bank Rule इन HDFC, SBI, ICICI बैंको के लागु किये नए नियमो को, जानिए 1 सितंबर से होंगे जारी

इसका सबसे ज्‍यादा फायदा एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को दिया जायेगा। दरअसल, इन तीनों ही बैंकों का देश में सबसे ज्‍यादा कस्‍टमर बेस है। साथ ही एसबीआई की बात करें तो यह पब्‍ल‍िक सेक्‍टर का देश का सबसे बड़ा बैंक है। डीआईसीजीसी की तरफ से जमा बीमा योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के मकसद से ऐसा क‍िया गया है। साथ ही बैंकों में 5 लाख रुपये तक की जमा राशि का बीमा डीआईसीजीसी करता है।

New Bank Rule इन HDFC, SBI, ICICI बैंको के लागु किये नए नियमो को, जानिए 1 सितंबर से होंगे जारी 

download 2023 07 18T125315.062
New Bank Rule इन HDFC, SBI, ICICI बैंको के लागु किये नए नियमो को, जानिए 1 सितंबर से होंगे जारी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी ने एक सर्कुलर में कहा कि जमा बीमा विशेष रूप से छोटे जमाकर्ताओं की सुरक्षा करने, बैंक‍िंग स‍िस्‍टम में भरोसा पैदा करने में भूमिका निभाता है। केंद्रीय बैंक की सलाह से यह निर्णय लिया गया है। इस फैसले में डीआईसीजीसी  के साथ पंजीकृत सभी बैंक अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर डीआईसीजीसी के लोगो और डीआईसीजीसी वेबसाइट से जुड़े क्यूआर कोड को प्रमुखता से प्रदर्शित करेंगे।

लोगो और क्यूआर कोड को दर्शाने से ग्राहकों को डीआईसीजीसी की जमा बीमायोजना के साथ में बैंकों को जानने में मदद करेगा। साथ ही इसके जमा बीमा के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने में मदद मिल सकती है। सभी संबंधित बैंकों को एक सितंबर, 2023 से इसका अनुपालन सुन‍िश्‍च‍ित करने का फैसला किया गया है।  डीआईसीजीसी के पास पंजीकृत बीमाकृत बैंकों की संख्या 31 मार्च, 2023 तक 2,027 थी। इसमें पुरे 140  बैंक शामिल किये गए थे।

READ ALSO :-

2013 से लेकर अभी तक सरकारी भर्तियों में हो रही गड़बड़ी: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को बड़ी सौगात : सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 फीसदी महंगाई भत्ता

पेंशन पर सरकारी कर्मचारियों को मिली राहत, बजट में NPS को लेकर किया बड़ा फैसला जाने डिटेल्स

New Bank Rule इन HDFC, SBI, ICICI बैंको के लागु किये नए नियमो को, जानिए 1 सितंबर से होंगे जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button