जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सुबह 10 बजे तक श्रीराम काॅलेज मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 98 पर ताला
कर्मचारी-अधिकारियों के डाकमत पत्र वोटिंग में लापरवाही
जबलपुर, यशभारत। श्रीराम काॅलेज में अधिकारी-कर्मचारियों का डाकमत पत्र से मतदान प्रक्रिया जारी है। परंतु आज सुबह बूथ क्रमांक 98 में उस वक्त लापरवाही देखने को मिली जब सुबह 10 बजे तक बूथ का ताला नहीं खुला। कर्मचारी-अधिकारी घंटों बूथ के बाहर खड़े होकर मतदान करने का इंतजार कर रहे थे। बूथ में ताला लगे होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बूथ क्रमांक 98 में जबलपुर उत्तर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों को डाकमत पत्र से मतदान देना है परंतु ताला लगे होने से अधिकारी अपने मत पत्र नहीं दे पा रहे थे।