शरद पवार ने आज दिल्ली में NCP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। इस दौरान नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया। उधर, अजित पवार ने इस मीटिंग को गैरकानूनी बता दिया।
5 जुलाई को शरद पवार को हटाकर अजित पवार खुद NCP के अध्यक्ष बन गए थे। इसके एक दिन बाद गुरुवार को शरद पवार ने दिल्ली में यह बैठक की।
शरद पवार के दिल्ली पहुंचने से पहले राजधानी में लगे वो पोस्टर हटा दिए गए, जिनमें अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के फोटो लगे थे।
दिल्ली में नए पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें अजित-प्रफुल्ल पटेल नहीं हैं। कुछ पोस्टर ऐसे भी हैं, जिनमें कटप्पा के बाहुबली को मारने का सीन है। लिखा गया है- गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी।
उधर, मनसे नेता अभिजित पानसे ने शिवसेना सांसद (उद्धव गुट) संजय राउत से मुलाकात की। सामना दफ्तर में हुई यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली। हालांकि, इस मुलाकात की वजह अब तक साफ नहीं है।