पाटन में हो रहा राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन, आठ राज्यों के 225 खिलाड़ी होंगे शामिल, पाटन स्टेडियम में होगी सभी व्यवस्थाएं

जबलपुर यश भारत।अस्मिता खो-खो लीग 5 से 7 दिसम्बर तक पाटन, स्टेडियम जबलपुर में में निर्धारित सर्व-जूनियर और जूनियर श्रेणियों के साथ अपनी गति जारी रखने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट में आठ महिला टीमें सब जूनियर और जूनियर दोनों वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रत्येक श्रेणी में 1.2 लाख रूपये की कुल पुरुस्कार राशि और प्रति श्रेणी 1.25 लाख रूपये की आचरण लागत के साथ, लीग युवा एथलीटों को अपने कौशल को विकसित करने और उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्मिता खो-खो लीग का उद्देश्य खो-खो के खेल को बढ़ावा देना है, खासकर युवा महिलाओं के बीच। इस तरह के इवेंट्स का आयोजन करके, लीग भविष्य की प्रतिभा को निखारने और भारत में खेल के विकास में योगदान देने में मदद कर रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में पहला आयोजन
यह पहला मौका है जब जबलपुर के किसी ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का कोई खेल आयोजन होने जा रहा है। जिसमें कई राज्यों से खिलाड़ी शामिल होने आ रहे हैं। आयोजन को लेकर जबलपुर को चुना गया था इसके बाद पाटन विधायक अजय बिश्नोई द्वारा उक्त आयोजन को अपनी विधानसभा क्षेत्र पाटन में करवाने का प्रस्ताव रखा था। जिसको लेकर खेल अधिकारियों द्वारा पाटन जाकर स्टेडियम और खिलाड़ियों के रुकने वह भोजन आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया जिसको लेकर विधायक अजय बिश्नोई द्वारा अधिकारियों को उचित और पूर्ण व्यवस्था करने का आश्वासन दिया और सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कराया इसके बाद अधिकारियों के संतुष्ट होने के बाद पाटन में आयोजन को लेकर सहमति दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे इतने बड़े आयोजन को लेकर पाटन क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
हमारे विधानसभा के लिए गौरव की बात है कि एक राष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन यहां होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी तैयारियां की जा रही है और खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
अजय बिश्नोई
विधायक
पाटन विधानसभा क्षेत्र
