Narsinghpur NEWS- भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष के भाई की धारा प्रवाह गाली… वीडियो… देखे…
जबलपुर/ नरसिंहपुर। धाराप्रवाह गाली बक रहे यह है भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष मोहर कांत गुर्जर के चचेरे भाई और खुद को वरिष्ठ भाजपा नेता बताने वाले शशिकांत गुर्जर …..वैसे तो शशिकांत भाजपा में किसी पद पर नहीं है लेकिन वह नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय नेता माने जाते हैं और उनका नाम भी भाजपा के बड़े नेताओं में शामिल है। लेकिन जिसने भी उनकी इस छोटी हरकत को देखा वह शर्मसार हो गया…..
मामला है…..नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र का जहां कुछ लोग सड़क की समस्या को लेकर धरना प्रदशज़्न कर रहे थे और इस प्रदशज़्न में क्षेत्र की ही विधायक सुनीता पटेल अपनी कुछ महिला साथियों के साथ मौजूद थी।…..जहां अपनी नेतागिरी चमकाने शशिकांत गुजज़्र भी पहुंच गए और सड़क बनाने का आश्वासन देने लगे…. लोगों से बात करने के दौरान एकाएक शशिकांत अपना आपा खो बैठे और वहां मौजूद लोगों को धाराप्रवाह गालियां बकने लगे….. एक बार फिर सुने खुद को भाजपा का बड़ा नेता बताने वाले यह कैसे छोटी हरकत कर रहे हैं…. जिसको लेकर वहां मौजूद लोगों ने आपत्ति भी दजज़् कराई और उन्हें ऐसा करने से रोका।