जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
नरेंद्र प्रताप सिंह ने संभाला मध्य प्रदेश के उप-लोकायुक्त का पदभार

नरेंद्र प्रताप सिंह ने संभाला मध्य प्रदेश के उप-लोकायुक्त का पदभार
भोपाल यशभारत राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने नरेंद्र प्रताप सिंह को मध्य प्रदेश का उप-लोकायुक्त नियुक्त किया है। शुक्रवार को लोकायुक्त ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री सिंह हाल ही में 31 अगस्त को प्रमुख सचिव (विधि) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके प्रशासनिक अनुभव और कार्यकाल को देखते हुए उन्हें राज्य में भ्रष्टाचार निरोधक उपायों को प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। नरेंद्र प्रताप सिंह की नियुक्ति उप-लोकायुक्त अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत की गई है। उनकी नियुक्ति से राज्य में पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।







