जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रेन बसेरा में मटन पार्टी, वीडियो वायरल, हडक़ंप मचने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, जिम्मेदारों को नोटिस

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

यशभारत, जबलपुर।  बेसहारा लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए बनाए गए रेन बसेरा को चलाने वाली संस्था के लिए पार्टी हॉल बनता जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गोकुलदास धर्मशाला स्थित बनाए गए आश्रय स्थल के गेट पर देखरेख करने वाली संस्था द्वारा ही मटन पार्टी की जा रही है। जिसकी सूचना लगते ही अधिकारियों द्वारा आश्रम स्थल का निरीक्षण किया गया,जिसमें निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आश्रय स्थल के गेट के बाहर ही कुछ लोगों द्वारा मटन पकाया जा रहा था,इसके चलते अधिकारियों ने आश्रय स्थल संचालित करने वाली संस्था को नोटिस जारी कर दिया है।

संचालन करने वाले खुद बैठकर पकवान रहे थे मटन

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में यह साफ देखा जा रहा है कि जिस दौरान अधिकारी आश्रय स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे वहां पर जिस संस्था द्वारा आश्रय स्थल का संचालन किया जाता है वहां के जिम्मेदार ही बैठकर गेट के बाहर ही मटन पकवा रहे थे। जिस पर अधिकारियों के पूछने पर वह गोल-गोल जवाब देते हुए नजर आए। इसके अलावा आश्रय स्थल में कुछ महिलाएं भी अंदर रुकी हुई थी,जिसके चलते अधिकारियों ने जिम्मेदारों को वहीं पर जमकर फटकार लगाई।

रांझी एसडीएम ने की जांच, प्रतिवेदन सौंपा
जानकारी के अनुसार आश्रय स्थल के बाहर पक रहे मटन की सूचना के बाद रांझी एसडीएम द्वारा भी आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया था। जिसमें पहले तो अपर आयुक्त द्वारा आश्रय स्थल चालानी वाली संस्था को कथन के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद रांझी एसडीएम ने निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपा है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है

A03

आश्रय स्थल पर मटन पकाने की सूचना मिली थी, जिसका निरीक्षण भी हमारे द्वारा किया गया था। आश्रय चलाने वाली  संस्था को कथन के लिए बुलाया था, जिसके बाद रांझी एसडीएम द्वारा भी निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अंकिता जैन, अपर आयुक्त नगर निगम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button