हत्या का खुलासाः दोस्त के साथ मिलकर बेटे ने की पिता की हत्या
ओमती में हुई अधेड़ की मौत मामले को पुलिस ने सुलझा लिया। अधेड़ को उसके बेटे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दोनों आरोपी तीन-चार बार घटनास्थल की ओर आते-जाते नजर आए।
मालूम हो कि मृतक संपत यादव (55) शराब पीने का आदी था और अक्सर घर और आसपास के लोगों से गाली-गलौज करता था। घटना वाली रात संपत डॉक्टर चौधरी के पास जाकर दुर्व्यवहार कर रहा था। डॉक्टर की शिकायत पर शिवम ने पिता को वहां से जाने को कहा, लेकिन संपत ने उल्टा बेटे को भी गालियां दीं। शिवम ने पुलिस को बताया कि वह पहले पिता को थप्पड़ मारकर वहां से भगाया, लेकिन बाद में उसने गुस्से में वेयरहाउस में जाकर अपने दोस्त शिवा के साथ मिलकर पिता को लात-घूंसे से मारा और पास में पड़े पत्थर से पिता के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।