भेड़ाघाट में चाकू से गोदकर युवक की हत्या: खून से लथपथ मिली लाश

जबलपुर यशभारत। बीती रात भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आकाश ढाबा के पास अज्ञात तत्वों ने एक 23 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनकी पतासाजी करने में लगी हुई है।
देर रात हुई इस घटना के संबंध में गंज शहपुरा के रहने वाले अजीत सिंह जानकारी में बताया कि ग्राम का ही रहने वाला 23 वर्षीय आदित्य भारद्वाज पिता गुरुदयाल भारद्वाज मानेगांव स्थित क्रेशर मशीन में काम करता था वह गत सुबह बाइक में सवार होकर नौकरी करने के लिए गया हुआ था रात को जब वह समय के अनुसार अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो रात 10 बजे आदित्य ने पिताजी को बताया कि वह जबलपुर बाईपास पहुंच रहा है कुछ देर के बाद घर आ जाऊंगा इसके बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फिर से आदित्य को फोन लगाया तो उसका फोन बंद मिला।
मोबाइल फोन बंद होने से परिजनों को इस बात की चिंता हुई और आदित्य की तलाश में वह घर से निकले तो भेड़ाघाट के पास उसकी बाइक खड़ी हुई मिली और वह वही खून से लथपथ पड़ा हुआ था परिजनों ने जब उसे गंभीर हालत में देखा तो वह उपचार के लिए मार्बल अस्पताल लेकर आए जहां पर उपचार के पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया पीडि़त पक्ष ने बताया कि आदित्य शरीर में चाकुओं के कई घाव मिले हैं भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि यह घटना कैसे घटित हुई और इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कौन है उनके हत्या का प्रकरण दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।