जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शेख हसीना की पार्टी के 20 नेताओं की हत्या: बांग्लादेश में क्रिकेटर्स के बाद अब सिंगर के घर में आग लगाइ

नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख,

ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोडऩे के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग पर नोबेल पुरस्कार विजेता और अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को अतंरिम सरकार मुखिया नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और छात्र नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। इसमें तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख भी मौजूद रहे। उधर दो महीने से जारी हिंसा को भी नहीं थमी। शेख हसीना की पार्टी के 20 नेताओं की हत्या
ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच देश में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 20 से अधिक नेताओं के शव बरामद किए गए हैं।उपद्रवियों ने बांग्लादेशी सिंगर राहुल आनंद के घर को फूंक दिया। इससे पहले उन्होंने क्रिकेटर्स के घरों पर भी हमला बोलते हुए आग के हवाले कर दिया था। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी खूनी हिंसा जारी है। बांग्लादेश में मंगलवार को एक्टर शांतो और उसके पिता की पीट-पीटकर विद्रोहियों ने हत्या कर दी। इसके साथ बांग्लादेश में अवामी लीग और उसके सहयोगियों पार्टियों के 29 नेताओं की उपद्रवियों ने हत्या कर दी।
खालिदा जिया ने जताई चिंता
बीएनपी नेता और पूर्व पीएम खालिदा जिया ने जेल से रिहा होने के बाद छात्रों के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने तख्तापलट के बाद से ही जारी हिंसा, बर्बरता और संसाधनों के नुकसान पर दुख जताया। ढाका के नया पलटन मैदान में पूर्व पीएम खालिदा जिया की बीएनपी पार्टी आज एक जनसभा आयोजित करेगी। इस जनसभा को खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान संबोधित करेंगे।पूर्व पीएम शेख हसीना इस्तीफे के बाद से ही भारत में हैं। पहले उनके लंदन और फिनलैंड जाने की योजना थी लेकिन वहां की सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण फिलहाल वे भारत में ही रहेंगी।
बांग्लादेश में मंगलवार को अवामी लीग और उसकी सहयोगी पार्टियों के 29 नेताओं और परिवार के सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं।. सोमवार को उपद्रवियों ने अवामी लीग पार्टी से जुड़े एक नेता की होटल में आग लगा दी थी। इस घटना में एक इंडोनेशियाई नागरिक समेत 24 लोगों की मौत हो गई।

मंत्री देश से भागे
हसीना सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहिबुल चैधरी, ग्रामीण विकास मंत्री मोहम्मद तजुल, वित्त मंत्री अबुल हसन अली, खेल मंत्री नजमुल हसन और पार्टी के अन्य नेता हिंसा में मारे जाने के डर से देश छोड़कर भाग गए। बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ए एम महबूब ने कहा कि हम भारत से अच्छा रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं। बता दें कि महबूब विपक्षी पार्टी बीएनपी के जनरल सेकेट्री हैं।

हिंदुओं के 300 घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोडफ़ोड़
बांग्लादेश हिंदू-बौद्ध और ईसाई एकता परिषद के नअुसार सोमवार से अब तक हिंदुओं के 300 घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोडफ़ोड़ की गई है। इसके साथ ही 15-20 हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है। संगठन के महासचिव राणा दासगुप्ता ने कहा कि अभी तक हिंसा के विभिन्न मामलों में 40 लोग घायल हुए हैं।
सुरक्षा बढ़ाई
ढाका में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नेपाली सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा और काठमांडू में बांग्लादेश दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी है। भारत के माध्यम से बांग्लादेश से अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। काठमांडू में, संभावित विरोध और सभाओं को रोकने के लिए बांग्लादेशी दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चुनौतियों के बावजूद एयर इंडिया ने ढाका से दिल्ली के लिए भरी उड़ान
एयर इंडिया ने ढाका हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद कल देर रात कम समय में विशेष चार्टर उड़ान संचालित की। एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि 199 यात्रियों और छह शिशुओं को ढाका से दिल्ली लाया गया। आज सुबह चार्टर विमान दिल्ली पहुंचा।

हिंडन एयरबेस से कहीं और भेजी जा सकती हैं शेख हसीना! टाइट सिक्योरिटी के बीच हलचल तेज

गाजियाबाद, एजेंसी। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जब से हिंडन एयरबेस में आकर शरण ली है, तभी से लगातार यहां अंतरराष्ट्रीय राजनीति तेज हो गई है। हिंडन एयरबेस से शेख हसीना लंदन जाएंगी या फिर दिल्ली में प्रवेश करेंगी, इस पर विदेश विभाग या एयरफोर्स की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, हिंडन एयरबेस के अंदर मंगलवार को दो काली रंग की वीआईपी गाडिय़ां आईं, जिनके ऊपर अशोक स्तंभ बना हुआ था। उनके घुसने से अटकलें और तेज हो गईं कि जल्द ही शेख हसीना को हिंडन एयरबेस से कहीं और भेजा जा सकता है। काली गाडिय़ां करीब एक घंटे बाद बाहर आ गईं। उसके बाद शाम तक हिंडन एयरबेस के बाहर सन्नाटा छाया रहा। बता दें कि सोमवार शाम को हिंडन एयरबेस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शेख हसीना से जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर मार्शल पीएम सिन्हा भी मौजूद रहे।सभी को इस बात की जानकारी हो चुकी है कि शेख हसीना हिंडन एयरबेस पर रुकी हुई हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार हिंडन एयरबेस के चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है। उन्हें सेफ हाउस में रखा गया है। इस दौरान हिंडन के बाहर चल रहीं गतिविधियों पर मिलिट्री इंटेलिजेंस वालों की भी निगाहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button