आधी रात हड्डी गोदाम में हत्या -जीजा ने साली और पत्नी को चाकू से किया दनादन वार,साली की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर.
जबलपुर यश भारत। बीती रात पारिवारिक कलह के चलते युवक ने अपनी पत्नी और साली पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद चाकूबाजी से दनादन वार के चलते साली की मौके पर मौत हो गई है और पत्नी की हालत गंभीर है । घटना की खबर सामने आते ही मौके पर सभी शीर्षस्थ अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए हैं ।
ये है मामला– हनुमान ताल थाना अंतर्गत टक्कर ग्राम वार्ड हड्डी गोदाम बुनियादी बकरी के सामने नाजिया नाम की महिला अपने मायके हड्डी गोदाम आई हुई थी जहां पिछले काफी दिनों से परिवारिक कलह जारी थी। नाजिया का पति इमरान नाजिया की मां के घर पहुंचा और अपनी पत्नी से लड़ाई करने लगा इसके बीच बचाव में नाजिया की बहन सामने आई जिसके बाद इमरान ने दनादन चाकुओं से पत्नी पर भी वार किया और अपनी साली को भी चाकू दे मारा जिसके बाद नाजिया की बहन की हालत गंभीर हो गई और जैसे ही उसको अस्पताल की तरफ लेकर भागे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चाकू चलने वाला इमरान मौके से फरार हो गया है पुलिस के सभी अधिकारी मौक ए वारदात पर पहुंच गए और मामला कायम करने के उपरांत आरोपी को पकड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है और मामले में जांच जारी है।