अंततः घोषित हुई नगर निगम की एम आई सी, युवाओं को तरजीह

महापौर के पाला बदलने के उपरांत लगातार इस बात की चर्चा चल रही थी कि आखिर एमआई सी कब तक घोषित होगी और आज इन चर्चाओं पर तब विराम लग गया जब पांच पार्षदों को एम आई सी में लिया गया है जिसमें की क्रमशः डॉक्टर सुभाष तिवारी, अंशुल राघवेंद्र यादव ,विवेक राम सोनकर ,दामोदर सोनी एवं रजनी कैलाश साहू के नाम प्रमुख रूप से हैं और इसके उपरांत चार अन्य सदस्यों को भी एम आई सी में शामिल करने की संभावना व्यक्त की गई है।इस दौरान डॉ सुभाष तिवारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं राजस्व विभाग, दामोदर सोनी जल कार्य तथा सीवरेज विभागएवं शहरी गरीबी उपशमन विभाग, विवेकराम सोनकर लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग,योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, अंशुल राघवेन्द्र यादव – वित्त एवं लेखा विभाग,विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, रजनी कैलाश साहू विभाग, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधनयातायात एवं परिवहन विभाग सौंपे गए हैं