अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर निगम का बुल्डोजर
तीन पत्ती, श्याम टॉकीज, अंधेरदेव, फुहारा, गंजीपुरा में की गई

कुछ इलाकों में दुकानदारों और अतिक्रमण दस्ते में हुई नोंकझोंक
जबलपुर,यशभारत। सड़क किनारे सामान रखकर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने बुधवार दोपहर को तीन पत्ती चौक से ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तीन पत्ती से शुरू हुई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई श्याम टॉकीज, फुहारा, अंधेरदेव, गंजीपुरा में की गई। इस दौरान कुछ दुकानदारों की अतिक्रमण अमले से नोंकझोंक भी हुई जिस दौरान अतिक्रमण दस्ते ने सड़क पर सामान रखकर बेचने वालों के सामान जप्त भी किए।
जानकारी के अनुसार साउंड बॉक्स सहित अन्य सामान दुकानों के बाहर सजाकर अवैध रूप से सड़क पर कब्जा करके कई दुकानदारों ने रखा था जिससे सड़क पर जाम लग रहा था और राहगीरों को परेशानी हो रही थी। इन्हीें सब बातों को ध्याम में रखकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।