जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
छुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं नगर निगम टैक्स रविवार को खुले कैश काउंटर
आम जनता की सुविधा के लिए लिया गया निर्णय

छुट्टी के दिन भी जमा कर सकते हैं नगर निगम टैक्स रविवार को खुले कैश काउंटर
आम जनता की सुविधा के लिए लिया गया निर्णय
जबलपुर, यश भारत । नगर निगम द्वारा निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानसुर सभी वार्डो में राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। करदाताओं की सुविधा के लिए रविवार अवकाश दिवस में भी सभी कैश काउंटर खुले रहे। जिससे छुट्टी के दिन भी आम जनता नगर निगम के कैश काउंटर में जाकर अपना कर जमा कर सकी एक और इस सुविधा से आम जनता को फायदा हुआ है वही मार्च के महीने में नगर निगम की आमदनी में वृद्धि हो रही है। करदाताओं एवं सभी शासकीय विभागों एवं संस्थाओं के प्रमुखों से भी अपील की है कि सभी करदाता शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन निगम प्रशासन द्वारा प्रदत सुविधा का लाभ उठाकर समस्त बकाया कारों की राशि का भुगतान करें ।