Multibagger Stock निवेशक की चमकी किस्मत! 3 वर्षों में 156% का रिटर्न, जाने कंपनी का नाम

Multibagger Stock निवेशक की चमकी किस्मत! 3 वर्षों में 156% का रिटर्न, जाने कंपनी का नाम आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की शेयर बाजार में यदि आप भी निवेश करते है तो उससे आपको लगातार अच्छा रिटर्न मिलता है। जी हां ऐसे बहुत से स्टॉक है जो की पैसा लगाने वाले को मालामाल कर दिया है और यह निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। आपको जिस स्टॉक के बारे में बता रहे है वह शेयर कोल इंडिया लिमिटेड का है। जी हां जिसमे कंपनी मुख्य रूप से कोयला खनन, उत्पादन और कोयला वॉशरी के काम में शामिल है। और उसके मुख्य यूजर्स क्षेत्रों में बिजली और इस्पात उद्योग को शामिल हैं। जी हां और यह कंपनी सीमेंट, उर्वरक और ईंट भट्टों जैसे क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं को सर्विस प्रोवाइड कराती है। आगे की डिटेल्स आप यहाँ देख सकते है की इस कंपनी ने निवेशकों को कैसे तगड़ा रिटर्न दिया है।

जी हां कोयला क्षेत्र के राष्ट्रीयकरण के बाद में साल 1973 में कोल माइंस अथॉरिटी लिमिटेड के रूप में कोल इंडिया की स्थापना की गई थी। जी हां और यह कंपनी का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है। और इस कोल इंडिया लिमिटेड देश के कोयला उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाता है, और उसमे देश के टोटल कोयला उत्पादन में करीब 80% योगदान देता है।
कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने Q1FY24 परिणामों की घोषणा की थी। और उसमे से कंपनी की बिक्री भी 2.54% बढ़ी है। और ये Q1FY23 में 35,092 करोड़ रुपये की तुलना में 35,983 रुपये हो गई है। जिसमे कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 14.2% की गिरावट को दर्ज किया गया है। जी हां इसमें यह Q1FY23 में 12,227 करोड़ रुपये के मुकाबले 10,491 रुपये रहा है। और ऐसे ही कंपनी का नेट प्रॉफिट Q1FY23 में 8,834 करोड़ रुपये की तुलना में 10.1% घटकर के अब 7,941 करोड़ रुपये हो गया है। इतना ही नहीं उसके अलावा यह कंपनी पिछले 3 साल में अपनी बिक्री 13% बढ़ा दी है। और यह अवधि में शुद्ध फायदा 19% बढ़ा है।

और ये कंपनी ने पिछले साल में 28.45% का रिटर्न दिया है। जिसमे पिछले 3 साल में 156% का रिटर्न दिया है।और उसके अलावा इस कंपनी का ROCE 70.5% और ROE 56% है। जी हां और यह कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 0.8% से अधिक का इजाफा भी हुआ है। जो कि ये 326.10 रुपये के अपने 52-सप्ताह के नए हाई लेवल स्तर पर कामकाज कर रहा है। जिसमे पैसा लगाने वाले इससे मुनाफा कमाने के लिए इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े;-
रोड शो में राहुल की एक झलक पाने को उमड़ी जनता की भीड़, वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भए गए राहुल
टोयोटा मार्केट में ला रही ये 3 धांसू SUV, आपने हाइब्रिड इंजन के साथ टाटा महिंद्रा की कर देगी छुट्टी
Multibagger Stock निवेशक की चमकी किस्मत! 3 वर्षों में 156% का रिटर्न, जाने कंपनी का नाम